बेड पर कलाबाजियां खाते हुए जिला अस्पताल मे चूहे करते है मरीजों का इलाज

जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए बेड पर लेटे मरीजों के ऊपर उछल कूद करते हुए चूहे पेशेंट का इलाज करते हैं।

Update: 2023-12-26 07:52 GMT

रामपुर। जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए बेड पर लेटे मरीजों के ऊपर उछल कूद करते हुए चूहे पेशेंट का इलाज करते हैं। डॉक्टरों के बजाय चूहों की फौज का दवाई से लेकर सेलाइन तक पर कब्जा है। जिसके चलते जिला अस्पताल के भीतर अपना कब्जा जमा कर बैठे चूहे मरीजों के खाने-पीने के सामान के साथ-साथ दवाइयां पर भी कलाबाजी करते दिखाई देते हैं।

दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे रामपुर के जिला अस्पताल का होना बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में चूहों की फौज अस्पताल के विभिन्न वार्ड में भर्ती मरीजों के ऊपर चहल कदमी करते हुए इधर से उधर दौड़ती दिखाई देती है। जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज के तीमारदार द्वारा बनाकर वायरल किए गए इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार जिला अस्पताल में अपना कब्जा जमा कर बैठे चूहे मरीजों के खाने-पीने के सामान के साथ-साथ चिकित्सा में काम आने वाली सलाइन तथा ऑक्सीजन पाइप एवं मेडिकल उपकरणों पर अपना कब्जा जमाते हुए उन पर उछल कूद करते दिखाई देते हैं।

हालांकि रामपुर जिला अस्पताल का शानदार तीन मंजिला भवन बना हुआ है और यहां पर मरीजों के लिए लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध है। जिला अस्पताल में डायलिसिस, सीटी स्कैन, रंगीन एक्स-रे अल्ट्रासाउंड और खून की सभी जांच के दावे प्रबंधन की ओर से किए जाते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे चूहों की भरमार के वीडियो ने जिला अस्पताल की व्यवस्था पर अब सवाल खड़े कर दिए हैं।

Tags:    

Similar News