जुल्म और अत्याचार के खिलाफ प्रसपा कभी नहीं झुकेगी : शिवपाल यादव
प्रसपा की छात्र इकाई ने लखनऊ में किया प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में चुनाव के मौसम से पहले राजनीतिक दमखम दिखाने की हसरत लिये प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) की छात्र सभा ने सोमवार को जन समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी दी।
पार्टी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर प्रसपा ने विपक्ष के रुप मे अपनी ताकत दिखाई। छात्रों, नौजवानों, किसानों, उद्यमियों, व्यापारियों, अल्पसंख्यकों सहित जनता की समस्यायों को लेकर पार्टी की छात्र सभा ने प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर कार्यकर्ताओं पर निर्मम लाठी चार्ज किया गया और लोकतांत्रिक तरीक़े से प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की गई।
जुल्म और अत्याचार के खिलाफ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) कभी नहीं झुकेगी।
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) September 28, 2020
सतत संघर्ष जारी रहेगा... https://t.co/KOoBE96JzD
लाठीचार्ज पर प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने ट्वीट किया " जुल्म और अत्याचार के खिलाफ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) कभी नहीं झुकेगी। सतत संघर्ष जारी रहेगा... ।"
उन्होने कहा कि लोकतंत्र में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन का अधिकार सभी को है, यही लोकतंत्र की ताकत है, बड़ी सी बड़ी समस्याओं को बातचीत के द्वारा हल किया जा सकता है, राजनीतिक प्रक्रियाओं के दमन और लाठीचार्ज के लिए लोकतंत्र में कोई जगह नहीं है ।
प्रसपा ने केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी बिल, श्रम कानूनों, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने बलप्रयोग करते हुए लाठीचार्ज भी किया, जिसकी वजह से बहुत से नेताओं कार्यकर्ताओं को चोटें आई। पुलिस ने वीवीआईपी गेस्ट हाउस के पास बैरिकेडिंग लगाकर प्रसपा कार्यकर्ताओ लोगों को रोक लिया।