पावरलूम बुनकरों को सोलर एनर्जी के ज़रिए से सस्ती बिजली उपलब्ध कराई जायेगी : सिद्धार्थ नाथ सिंह

उत्तर प्रदेश के हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, निर्यात प्रोत्साहन, निवेश प्रोत्साहन तथा एनआरआई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि पावरलूम बुनकरों को सौर उर्जा के माध्यम से सस्ती एवं निर्बाध बिजली उपलब्ध कराई जायेगी ।

Update: 2020-01-24 01:27 GMT

लखनऊ उत्तर प्रदेश के हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, निर्यात प्रोत्साहन, निवेश प्रोत्साहन तथा एनआरआई मंत्री  सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि पावरलूम बुनकरों को सौर उर्जा के माध्यम से सस्ती एवं निर्बाध बिजली उपलब्ध कराई जायेगी। सोलर पैनेल के लिए 75 प्रतिशत तक अनुदान देने की व्यवस्था बनाई जा रही है। साथ ही शेष 25 प्रतिशत राशि किस्तों में अदा करने का प्रस्ताव रखा गया है। जिसके लिए बैंकों की मदद भी ली जा सकती है।

उत्तर प्रदेश के हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, निर्यात प्रोत्साहन, निवेश प्रोत्साहन तथा एनआरआई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने स्थानीय खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सभागार में विधान परिषद सदस्य  अशोक धवन के नेतृत्व में पूरे प्रदेश से आये बड़ी संख्या में बुनकरों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की।




 


प्रतिनिधिमण्डल ने मंत्री  को बुनकरों की विद्युत सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए इनके शीघ्र समाधान का अनुरोध किया। प्रतिनिधि मण्डल ने मांग की कि जितनी देर लूम का संचालन हो उतनी देर के लिए फ्री विद्युत उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही बुनकरों की अन्य समस्याओं का भी शीघ्र निस्तारण किया जाए।

वस्त्रोद्योग मंत्री ने प्रतिनिधि मण्डल की समस्याओं के सुनने के उपरान्त उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी जो भी समस्यायें हैं, उनका प्राथमिकता से समाधान सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने प्रतिनिधि मण्डल से कहा कि वे एक संकलित प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराएं ताकि बुनकरों के हितार्थ निर्णय लिया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बुनकरों के कल्याण और वस्त्रोद्योग के विकास के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। सरकार ने बुनकरों के उत्थान के लिए अनेक कदम पहले से ही उठा रखे हैं। उन्होंने कहा कि आपको सराकर द्वारा आधुनिक तकनीक मुहैया कराई जा रही है जिससे गुणवत्ता में सुधार आएगा। बेहतर डिजाइनिंग हेतु आधुनिक मशीनें लाई जाएगी जिससे क्वालिटी प्रोडक्ट्स निकल कर आएंगे।

उत्तर प्रदेश के हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, निर्यात प्रोत्साहन, निवेश प्रोत्साहन तथा एनआरआई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह  ने कहा कि ई कॉमर्स साइट्स जैसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की मदद से भी प्रोडक्ट्स को बाजार तक पहुंचाया जाए, इसके लिए हम प्रयासरत हैं। आज प्रतिस्पर्धा का दौर है। इस दौर में गुणवत्तायुक्त वस्त्रों के उत्पादन और बुनकरों को बेहतर सुविधाएं सुलभ कराना अत्यंत आवश्यक हो गया है। सरकार इसके लिए सतत् प्रयत्नशील है, ताकि बुनकर इस प्रतिस्पर्धा की चुनौती का डट कर मुकाबला कर सकें।

सरकार का यह भी प्रयास है कि बुनकरों सहित बेरोजगारों को हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सुलभ हो। बैठक में प्रमुख सचिव, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग  रमारमण सहित विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News