जो निर्णय लेंगे खिलाड़ी, उसका पूरी ताकत से करेंगे समर्थन- खाप चौधरी

सोरम में अधिकतर चौधरियों को नही अपने समूह के आधार पर बुलाया गयासुभाष खोखर खाप

Update: 2023-06-03 15:56 GMT

मुज़फ्फरनगर। बाबा राजेंद्र सिंह मलिक के नेतृत्व में खाप चौधरी/सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता जीवन सिंह अध्यक्ष नागर गोत्र तथा संचालन धर्मेंद्र मलिक ने किया।

सम्मेलन में अमित बेनीवाल चौधरी बेनीवाल खाप, राजवीर सिंह खुटैल खाप, गजेंद्र अहलावत चौधरी अहलावत खाप,भीम सिंह बालियान थामा सिसौली, उपेंद्र चौधरी कुंडु खाप, धर्मवीर सिंह चौधरी पंवार खाप, संजीव सहरावत उपाध्यक्ष सहरावत खाप, सुभाष खोखर छपरौली चौबीसी खाप, सुधीर चौधरी तालियान खाप, हरपाल चौधरी गुलियांन खाप, सुशील विहान खाप, राजवीर सिंह लांख थांबा, उदयवीर सरपंच सिकरवार खाप, सुभाष चौधरी नौबहार खाप, सोबरन सिंह छोकर खाप, अर्जुन सिंह पचेरा खाप, सुभाष नौबाहार खाप, राजकुमार सतगमा खाप पानीपत, मांगेराम त्यागी अध्यक्ष त्यागी समाज, जगपाल सिंह गुज्जर समाज सहारनपुर, रमेश शर्मा संभल, कौशल क्रांतिकारी भगत सिंह मंच,राजवीर निर्वाल खाप, मोहित यादव फिरोजाबाद यादव महासभा, अंकित चौधरी, दिगंबर सिंह बिजनौर,निक्की तालियां, अनिल तालान जाट महासभा, जावेद तोमर नीटू दुल्हेरा नीरज बालियान, चौधरी मुर्तजा बालियान, विपिन त्यागी, अक्षय त्यागी सहित कई लोगो ने संबोधित किया।




 


सभा को संबोधित करते हुए मंगेराम त्यागी ने कहा कि खाप पंचायतें अपने फैसले न्यायपूर्ण करती है।आज जो फैसला पचायत का होगा त्यागी समाज आपके साथ होगा। उन्होंने कहा कि खाप पंचायतें आज भी प्रासंगिक है।

भीम सिंह बालियान ने कहा कि हम सामूहिक निर्णय के साथ रहेंगे।

चौधरी राजेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि हम बेटियो के साथ है। उनकी हर लड़ाई में सहयोगी रहेंगे,लेकिन इससे पहले हमे एक सोच बनानी होगी। जिसके लिए खिलाड़ियों से वार्ता जरूरी है। हमने 13 सदस्यीय एक समिति गठित कर यह निर्णय लिया है कि हम उस फैसले का समर्थन करेगे जिसका निर्णय खिलाड़ी लेगे। आज हर कोई अपना फैसला ले रहा है। कुछ लोग इस आंदोलन में अवसर ढूंढ रहे है। समाज में इस तरह के लोगो को पहचानना जरूरी है उन्होंने कहा कि सभी खाप चौधरी जो इस पंचायत में शामिल है उन्हे सौरम की पंचायत से पूर्व कोई सलाह नही ली गई और न ही आमंत्रित किया गया था। जल्द ही समिति के लोग खिलाड़ियों से मिलकर आगे के आंदोलन पर फैसला लेगे।

Similar News