बाइक में पिकअप ने मारी टक्कर, घर जा रहे युवक की मौत

पुलिस ने मौके पर मिली पिकअप को अपने कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है

Update: 2021-10-07 09:15 GMT

लखनऊ। बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे युवक को रास्ते में तेज रफ्तार पिकअप ने अपनी चपेट में लेकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मौके पर मिली पिकअप को अपने कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है।

बृहस्पतिवार को श्रावस्ती जनपद के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर अलीनगर खुर्द निवासी संतोषी पुत्र राजू बाइक पर सवार होकर हरबंशपुर से अपने घर लौट रहा था। हरबंशपुर चौराहे पर पहुंचते ही नवाबगंज की ओर से तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरती हुई आ रही पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार युवक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार युवक बाईक से उछलकर दूर जाकर गिरा और बाइक पिकअप वाहन के नीचे आकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दो वाहनों के टकराने की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के दौरान दुर्घटना का आरोपी चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने मौके पर मिली पिकअप को अपने कब्जे में लेते हुए थाने के भीतर खड़ा करा दिया है।



Tags:    

Similar News