रिहायशी क्षेत्र में तेंदुए की आमद से फैली दहशत

थाना क्षेत्र में बुधवार को रिहायशी क्षेत्र में तेंदुए की आमद से दहशत फैल गयी।

Update: 2020-11-26 05:43 GMT

फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले राजेपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को रिहायशी क्षेत्र में तेंदुए की आमद से दहशत फैल गयी।

राजेपुर थानाध्यक्ष देवेन्द्र गंगवार ने बताया कि ग्राम उदयपुर के निवासी राधेश्याम मिश्रा की एक गाय का बछड़ा गांव समीपवर्ती गन्ने के खेत में कल रात्रि में तेंदुआ जैसे जंगली जानवर ने मारकर खा गया। आज बुधवार सुबह जब ग्रामीण गन्ने के खेत के समीप से जब गुजरे तो उन्होने गाय के बछड़े के लहुलुहान अंग अवशेषों को देखकर पुलिस और वनविभाग को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने आज बुधवार को ग्राम प्रधान की मौजूदगी में गांव वालों की एक बैठक करके सभी गांवों को रात्रि के समय अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ घरों के अन्दर सतर्कता से रहने की अपील की।

उन्होने बताया कि जिला वन अधिकारी को गांव में तेंदुआ जैसे जंगली जानवर को पिंजड़ा लेकर पकड़ने का अनुरोध किया गया। वन विभाग निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने अपनी वन विभाग टीम के साथ मौके पर पहुॅचकर जंगली जानवर के पंजों के सहारे काफी दूर तक कॉबिंग की। जिसमें तेंदुए जैसे जंगली जानवर के पैरो के निशान होने का अनुमान लगाया गया। तेंदुआ जैसे जंगली जानवर को कल वन विभाग द्वारा पकड़े जाने के प्रयास होंगे।

Tags:    

Similar News