पाकिस्तान का पुतला फूंका-अक्साई चीन, कैलाश मानसरोवर आजाद कराने की मांग
पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान का पुतला आग के हवाले कर दोनों देशों की कारगुजारी पर अपना विरोध दर्ज कराया
मुजफ्फरनगर। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने भारी नारेबाजी के बीच चीन और पाकिस्तान का पुतला दहन करते हुए अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा, जिसमें पाकिस्तान की ओर से कब्जाये गये पाक अधिकृत कश्मीर, गिलगित और मुजफ्फराबाद तथा चीन द्वारा कब्जाए गये अक्साई चीन व कैलाश मानसरोवर को आजाद कराने की मांग की गई है।
बुधवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में इकट्ठा होकर पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान का पुतला आग के हवाले कर दोनों देशों की कारगुजारी पर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अध्यक्ष शादाब अख्तर ने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में कुत्सित मानसिकता के चलते हैं पाक अधिकृत कश्मीर के अलावा गिलगित और मुजफ्फराबाद को कब्जाया हुआ है। इसी तरह चीन ने भी अक्साई चीन और कैलाश मानसरोवर पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को चीन और पाकिस्तान के कब्जे में पहुंचे इन क्षेत्रों को आजाद कराना चाहिए। प्रदर्शन और दोनों देशों के पुतला दहन के बाद मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन भी अपर जिलाधिकारी को सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि हमारी वह जमीनें जो इस समय चीन और पाकिस्तान के कब्जे में हैं और पिछले सालों के भीतर हम उन्हें आजाद नहीं करवा सकते हैं। इसलिए मौजूदा सरकार को पाक अधिकृत कश्मीर, गिलगित व मुजफ्फराबाद को पाकिस्तान तथा अक्साई चीन व कैलाश मानसरोवर को चीन के कब्जे से जल्द से जल्द मुक्त कराना चाहिए। प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में रिजवान, अरशद, आरिफ खान, शहजाद, शाहनवाज और इकरार आदि अनेकों कार्यकर्ता मुख्य रूप से शामिल रहे।