मर्यादित लोगों को ही होंगे बालाजी के दर्शन- जींस टॉप स्कर्ट वाले दूर..
विधिवत रूप से एक फरमान जारी कर मंदिर में जींस, टॉप, स्कर्ट एवं कटे फटे कपड़े पहनकर आने वाले लोगों पर रोक लगा दी गई है
मुजफ्फरनगर। बालाजी मंदिर कमेटी की ओर से विधिवत रूप से एक फरमान जारी कर मंदिर में जींस, टॉप, स्कर्ट एवं कटे फटे कपड़े पहनकर आने वाले लोगों पर रोक लगा दी गई है। मर्यादित वस्त्र पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं को ही मंदिर में एंट्री दी जाएगी।
दरअसल जिला मुख्यालय के नई मंडी स्थित बालाजी धाम मंदिर में बालाजी मंदिर कमेटी की ओर से विनम्र आग्रह के पोस्टर जगह-जगह चस्पा किए गए हैं। इन पोस्टर में कहा गया है कि जो महिलाएं एवं युवतियां जींस, टॉप, स्कर्ट एवं कटे फटे कपड़े पहनकर मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचती है वह अपने व्यवहार में सुधार कर स्वयं को मर्यादा के अंतर्गत रखते हुए मर्यादित वस्त्र पहनकर मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे।
अन्यथा जींस, टॉप, स्कर्ट और कटे फटे कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में एंट्री नहीं दी जाएगी। पोस्टर में साफ किया गया है कि केवल मर्यादित वस्त्र पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में एंट्री मिलेगी और वह बालाजी के नजदीक से दर्शन कर सकेंगे।
जींस, टॉप, स्कर्ट एवं कटे फटे कपड़े पहनकर मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालु दूर से ही बाबा को हाथ जोड़कर अपने घर चलते बने। बालाजी धाम सेवा समिति की ओर से लिये गये इस फैसले को कुछ लोग तालिबानी फरमाने बताते हुए अपनी नाक भौंह सिकोड रहे है। जबकि अनेक लोग मंदिर कमैटी के इस फैसले का समर्थन करते हुए मंदिरों की मर्यादा बनाये रखने पर जोर दे रहे है।