एक करोड़ की स्मैक बरामद, कार में सवार थे तस्कर

पुलिस ने चिनहट क्षेत्र से आज कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक किलो 400 ग्राम स्मैक बरामद की

Update: 2021-03-14 15:07 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने चिनहट क्षेत्र से आज कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक किलो 400 ग्राम स्मैक बरामद की, जिसकी कीमत एक करोड़ से अधिक आंकी गई है।


पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभूतिखंड इलाके के सहायुक पुलिस उपायुक्त प्रवीण मलिक के पर्यवेक्षण एवं चिनहट थाना प्रभारी धन्नजय सिंह के निर्देशन में आज पुलिस उपनिरीक्षक अजय शुक्ला और विनय तिवारी पुलिस बल के साथ फैजाबाद मार्ग पर गस्त पर थे। उसकी दौरान सूचना पर चेकिंग के दौरान उन्होंने कार सवार दो तस्करों को बाराबंकी निवासी आकाश मिश्र और गोरखपुर निवासी अजय गुप्ता को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक किलो 400 स्मैक बरामद की।

उन्होंने बताया कि ये लोग स्मैक बेचने की फिराक में थे। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कई मामले पहले ही दर्ज हैं। गिरफ्तार दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है।




 


Tags:    

Similar News