सड़क किनारे डॉक्टर साहब ने पेड़ पर लगवाया बोर्ड-अब लगा जुर्माने का चश्मा
पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ विज्ञापन नीति के उल्लंघन के आरोप में उनका चालान कर दिया।
कानपुर। सड़क किनारे खडे हरे भरे पेड़ पर कील ठोकते हुए विज्ञापन का बोर्ड लगवाना डॉक्टर को उस समय बुरी तरह से भारी पड़ गया जब नगर निगम की टीम ने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ विज्ञापन नीति के उल्लंघन के आरोप में उनका चालान कर दिया।
दरअसल काकादेव इलाके में एक निजी अस्पताल में प्रैक्टिस करने वाले आंखों के डॉक्टर लोकेश ने महानगर के कई इलाकों में सड़क किनारे खड़े पेड़ों पर कील के इस्तेमाल से अपने विज्ञापन के अनेक बोर्ड लगवा रखे हैं। कानपुर नगर निगम की ओर से डॉक्टर द्वारा लगवाए गए विज्ञापन पटो के मामले का संज्ञान लेते हुए डॉक्टर के खिलाफ आकाश चिन्ह, विज्ञापनों का विनियमन और नियंत्रण एवं अनुज्ञप्ति शुल्क निर्धारण और वसूली उपविधि 2020 के उल्लंघन के आरोप में नगर निगम द्वारा उपविधि में प्रावधानित जुर्माने का नोटिस जारी किया है।
सडक किनारे खडे हरे भरे पेड पर विज्ञापन बोर्ड लगाने के मामले में नगर निगम की ओर से अब नेत्र चिकित्सक डॉ लोकेश पालीवाल का 10 हजार रुपए का चालान काट दिया गया है।