शामली-मुजफ्फरनगर जनपद के अफसरों ने किया जेल का निरीक्षण,सबकुछ मिला सामान्य
दोनों जनपदों के जिला जजों व आलाधिकारियों ने जिला जेल मुजफ्फरनगर पहुंचकर निरीक्षण के दोरान कैदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
मुजफ्फरनगर। शामली व मुजफ्फरनगर के आला अधिकारियों ने जेल का औचक निरीक्षण करने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए जेल अधीक्षक अरुण कुमार सक्सेना को जेल में शांति-व्यवस्था बनाए रखने तथा कैदियों को भोजन समेत जरूरी चीजें नियमानुसार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मुजफ्फरनगर व शामली जनपद के आला अफसरों ने किया जिला कारागार का निरीक्षण
बता दें कि आज सुबह मुजफ्फरनगर व शामली जनपद के आला अफसरों समेत मुजफ्फरनगर के जिला जज एस के पचौरी , शामली के जिला जज अनुज कुमार गोयल, शामली के सीजीएम राज मंगल सिंह व मुजफ्फरनगर के सीजीएम राकेश कुमार गौतम, मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी डा. अजय शंकर पांडेय, शामली के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, मुजफ्फरनगर के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक शामली अजय कुमार पांडेय, मुजफ्फरनगर के एडीएम ई अमित सिंह, मुजफ्फरनगर के एसपी नगर सतपाल अंतिल ने आज जिला कारागार का निरीक्षण किया। दोनों जनपदों के जिला जजों व आलाधिकारियों ने जिला जेल मुजफ्फरनगर पहुंचकर निरीक्षण के दोरान कैदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
सब कुछ मिला सामान्य
अधिकारियों ने रसोईघर में साफ-सफाई का जायजा भी लिया। वहा भी सबकुछ सामान्य मिला। इस दौरान अफसर महिला कैदियों से भी मिले और उनकी समस्याओं को सुना। अफसरों ने कुछ बैरकों में जाकर वहां बंदियों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जेल में बन रहे खाने की गुणवत्ता को भी परखा। उन्होंने जेल प्रशासन को निर्देश दिए कि संदिग्ध बंदियों और उनसे मिलने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए।
जेल अधीक्षक अरुण कुमार सक्सेना व जेलर कमलेश सिंह की तारीफ
दोनो जिलो के आला अधिकारी करीब 2 घंटे तक जिला कारागार में रहे। निरीक्षण के दौरान आला अधिकारियों ने सब कुछ सामान्य पाये जाने पर जेल अधीक्षक अरुण कुमार सक्सेना व जेलर कमलेश सिंह की तारीफ भी की। आला अधिकारियों ने बताया कि यह रूटीन त्रैमासिक निरीक्षण था और जेल परिसर में सब कुछ सामान्य मिला है। आला अफसरों के निरीक्षण में सब कुछ ठीक मिलने पर जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली।