अफसर 10 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
दस हजार रुपये की घूस लेते समय भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी सदर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया ।
प्रतापगढ़। जनपद के शहर कोतवाली इलाके में एक शक्षिक से एरियर के भुगतान की एवज में दस हजार रुपये की घूस लेते समय भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी सदर रामशंकर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिक्षक प्रभाकर सिंह से एरियर भुगतान की एवज में सदर विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामशंकर ने उनके दस हजार रुपये की मांग की थी। प्रभाकर ने इसकी शिकायत प्रयागराज स्थित संगठन कार्यालय में शिकायत की थी।
उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद शुक्रवार को शिक्षक प्रभाकर सिंह जब अधिकारी के आवास पर दस हजार रूपए की घूस दे रहा था, उसी समय संगठन की टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी अधिकारी को संगठन की टीम अपने साथ प्रयागराज ले गई है।