जिले में कोरोना का अब तिहरा शतक-आज मिले इतने पॉजिटिव

कोरोना संक्रमितों की संख्या थोड़ी कम रही है। फिर भी कोरोना तिहरा शतक लगाते हुए उससे भी पार पहुंच गया है।

Update: 2022-01-14 12:59 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद भर में अपना कोहराम मचा रहा कोरोना का सितम कम नहीं हो रहा है। हालांकि बीते दिन के मुकाबले आज कोरोना संक्रमितों की संख्या थोड़ी कम रही है। फिर भी कोरोना तिहरा शतक लगाते हुए उससे भी पार पहुंच गया है।

शुक्रवार को एक बार फिर से कोरोना वायरस के संक्रमण ने अपना कोहराम मचाया है। लगातार पांचवे दिन बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से कुल एक्टिव केसों की संख्या 2000 के आसपास चली गई है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए कोरोना संक्रमण की जांच के आंकड़ों में बताया गया है कि आज जनपद भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 310 पाई गई है। जनपद भर के विभिन्न कोविड-19 जांच सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लिए गए नमूनों में 310 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। आज मिले 310 मरीजों के साथ ही जनपद भर में कोरोना पॉजिटिव के कुल एक्टिव केसों की संख्या 1711 हो गई है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले मिल रहे हैं, बावजूद इसके लोगों के बीच पसर चुका लापरवाही का आलम अभी तक भी कहीं कम होता नहीं दिख रहा है। जिला मुख्यालय से लेकर जनपद के कस्बाई इलाकों तक के बाजार में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। भीड़ में अनेक लोग ऐसे भी शामिल हैं जो केवल तमाशबीन बनकर सड़कों पर समय गुजारने के लिए निकल रहे हैं। उल्लेखनीय तथ्य यह है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद नागरिकों द्वारा मास्क को तवज्जो नहीं दी जा रही है, जिसके चलते कोरोना के संक्रमण को लगातार आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है।



Similar News