कुख्यात बदमाश ने दर्जनों बच्चों को बंधक बनाया, आपरेशन में पुलिसकर्मी घायल

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव कथरिया की घटना

Update: 2020-01-30 15:45 GMT

फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव कथरिया में एक कुख्यात बदमाश सुभाष बाथम ने जो पैरोल पर हाल ही जेल से छूटकर आया था ने दर्जनभर बच्चों को घर में बंधक बना लिया है।

घटना फर्रुखाबाद जिला के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव कथरिया इलाके की है। बताया जा रहा है कि जन्मदिन के नाम पर वह गांव के बच्चों को इकट्ठा किया था और बाद में घर में ही बंधक बना लिया। बदमाश का नाम सुभाष बाथम है घटना की सूचना मिलते ही पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन बदमाश सुभाष बाथम ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उसने पुलिस पर गोली चलाई और हैंड ग्रेनेड से हमला भी किया। इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।


मौके पर पुलिस और प्रशासन के अफसर घटना स्थल पर मौजूद हैं। फिलहाल बच्चों को छुड़ाने के लिए आपरेशन जारी है।



Tags:    

Similar News