राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल दल ही नहीं बल्कि एक तहरीक भी हैं : मुबारक खान

राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल लोगो के ख़िलाफ़ होने वाले अत्याचार अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाकर निरीह व निर्दोषों को न्याय दिलाते हुए आगे बढ़ रही हैं ।

Update: 2020-10-22 08:02 GMT

मुरादाबाद राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल मुरादाबाद यूनिट द्वारा प्रेस कांफ्रेंस अतिथि होटल मुरादाबाद में  आयोजित हुई जिसमें पश्चिमी यूपी प्रभारी  मुबारक खान  ने पार्टी की नीतियों को बताते हुए बर्तमान सरकार को पूर्ण विफल सरकार कहा उन्होंने बताया कि देश और प्रदेश की सरकार समाज हित के प्रति उदासीनता दिखा रही हैं। कोरोना काल में समाज बेरोजगारी,गरीबी,भुखमरी,शिक्षा, मजदूरी सहित कई आर्थिक समस्याओं से जूझ रही देश की जनता को अपना घर चलाना मुश्किल लगने लगा है लोग आत्महत्या कर रहे हैं और देश की दोनों सरकार अपने राजनैतिक रूप को धारण कर अभी भी समाज विरोधी व्यानवाजी करने में लगे कभी तीन तलाक़, कभी सीएए, कभी एनआरसी तो कभी मदरसे की लेकर एक समुदाय को निशाना बनाने और चुनावी अभियान में समाज के आपसी रिश्तों में दरार डालने का काम भारतीय जनता पार्टी के नेता करने में लगे हैं।

वहीं मुबारक खान ने मीडिया को बताया कि हमारे प्रदेश के बाबा को अपने राज्य में कानून व्यवस्था से लेकर समाज के हित में कोई कार्य हो नहीं रहे और दूसरे के राज्यो पिकनिक मनाने में जुटे हैं उत्तर प्रदेश की जनता वर्तमान सरकार से प्रदेश में हो रही लूट,हत्या,बलात्कार को लेकर न्याय की उम्मीद लगाए बैठी है पर जिन्हे कानूनी शिकंजे में होना चाहिए वो लोग सरकार में बैठे हैं और जो निर्दोष है उन्हें किसी भी मामले में फसाकर सरकार जेल भेज रही हैं। जिसकी राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल निंदा करती हैं। सरकार द्वारा 70 साल पहले से बेहतर बताए जाने विकास में शायद वो अपने कार्यकाल को भूल जाती हैं। परन्तु हकीक़त तो यह है और इन 70 सालो में देश और प्रदेश में रही भाजपा,कांग्रेस, बसपा और सपा की सरकारों ने मुस्लिमो,दलितों, के अलावा अन्य पिछड़े वर्ग को उनके अधिकारों,रोजगार,शिक्षा अन्य समाजहित की समस्याओं से वंचित रखकर सत्ता का मजा चखा है। वर्तमान सरकार आज भी पूर्व सरकारो की तरह समाज को गुमराह करने में लीन हैं। पूंजीपतियों को माला-माल करने में सहयोगी बनी है।

मुबारक खान साहब ने कहा कि उनकी पार्टी लोगो के ख़िलाफ़ होने वाले अत्याचार अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाकर निरीह व निर्दोषों को न्याय दिलाते हुए आगे बढ़ रही हैं जो समस्त मानवता को ध्यान में रखते हुए नि:स्वार्थ सेवा करते हुए देश से भ्रष्टाचार,साम्प्रदायिकता व आतंकवाद को समाप्त करने के लिए प्रयासरत हैं।

इस दौरान पार्टी के मंडल अध्यक्ष मौलाना उमर फारूख ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया।


Tags:    

Similar News