लखनऊ। एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने भ्रष्टाचार के प्रमाणित मामले में लीपापोती किये जाने का मामला सामने रखा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी शिकायत में उन्होंने कहा कि रेडियो निरीक्षक नॉएडा महिपाल सिंह की पत्नी ने डीआईजी रेडियो अनिल कुमार पर बिना रिश्वत कोई काम नहीं करने, मुफ्तखोरी करने, 1 लाख रुपये घूस मांगने आदि के गंभीर आरोप लगाये थे। आईजी ट्रैफिक से इसकी जाँच कराने जाने पर अनिल कुमार अवैध धनराशि की मांग करने के आरोप के दोषी पाए गए थे।
नूतन के अनुसार इसके बाद भी सरकार ने अपने आदेश दिनांक 19 मई 2020 द्वारा उन्हें उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक अनुशासन एवं अपील नियमाली के नियम 10 में लघु दंड का नोटिस दिया, जबकि घूस मांगने का आरोप प्रमाणित होने पर अनिल कुमार के खिलाफ एफआईआर तथा उनकी बर्खास्तगी होनी चाहिए थी। इस नोटिस पर भी अभी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
ऐसे में उन्होंने इस नोटिस को वापस लेते हुए अनिल कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने तथा उन्हें वृहद् दंड देने विषयक कार्यवाही करने की मांग की गयी है।
(आईपीएन)