हापुड़: धोखे से शादी कर मर्सिडीज कार व 60 लाख दहेज मांगा, रिपोर्ट दर्ज

Update: 2020-08-30 10:38 GMT

हापुड़। कोतवाली में एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री के ससुरालियों पर धोखे से शादी कराने व दहेज में मर्सिडीज कार व 60 लाख रू मांगने तथा न देने पर पुत्री को जान से मारने का प्रयास करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि अकबर अली निवासी आवास विकास कॉलोनी बुलंदशहर रोड ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि अलीगढ़ के अनूपशहर रोड निवासी जुबियान ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर धोखे से उसकी बेटी के साथ शादी कर ली। शादी के कुछ दिनों बाद से ही जुबियान व उसके परिजनों ने उनकी बेटी से ६० लाख रू तथा मर्सिडीज कार की मांग कर दी। मांग पूरी न होने पर उसकी बेटी का शारीरिक व मानसिक शोषण किया जाने लगा। नींद की गोली खिलाकर जान से मारने का प्रयास भी किया। किसी तरह उनकी बेटी अपनी जान बचाकर आई है।अकबर अली ने बेटी के पति जुबियान, ससुर रियासत, सास, ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Similar News