लखनऊ। देश में कोरोना संक्रमण से लोगों की संख्या बहुत तेजी बढ़ रही है। देश में साढे आठ लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। देश के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला प्रदेश, उत्तर प्रदेश है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर बडा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिये 'मिनी लाॅकडाउन' फार्मूला लागू किया है।
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने अहम कदम उठाया है। सरकार ने 'मिनी लाॅकडाउन फार्मूला लागू कर प्रदेश को कोरोना वायरस से फ्री करना चाहते है। पढ़ियें उत्तर प्रदेश सरकार का मिनी लाॅकडाउन फार्मूला। प्रदेश में अब हर हफ्ते वीकेंड लॉकडाउन लगेगा। सप्ताह में दो दिन प्रदेश में पूर्ण रूप से लाॅकडाउन होगा। इन दो दिनों में समस्त कार्यालय व बाजार बंद रहेंगे और अब पांच दिन तक ही बाजार व कार्यालय खुल पायेंगें