खिलाड़ियों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा - मंत्री उपेन्द्र तिवारी
उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी ने कहा है कि सरकार प्रदेश के खिलाड़ियोें को हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार का प्रयास है कि खिलाड़ी, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के अपनी प्रतिभा और क्षमता का बेहतर ढंग से प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रोशन करें
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी ने कहा है कि सरकार प्रदेश के खिलाड़ियोें को हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार का प्रयास है कि खिलाड़ी, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के अपनी प्रतिभा और क्षमता का बेहतर ढंग से प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि खेलों के सम्वर्द्धन और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए खेल विभाग द्वारा प्रभावी व्यवस्थाएं की गई है। साथ ही खिलाड़ियों को नवीनतम खेल तकनीक के बारे में भी जानकारी दी जा रहा है।
खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने आज यहां के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में तीन दिवसीय उ0प्र0 स्टेट सब जूनियर बाॅयज एण्ड गल्र्स जूनियर मेन एण्ड वूमेन वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप का शुभारम्भ करने के उपरान्त खिलाड़ियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी स्टेडियमों और स्पोट्र्स काॅलेजों में खिलाड़ियों को सभी आवश्यक सुविधाएं सुलभ कराने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ियों की जो भी समस्याएं उनके समक्ष रखी जायेगी उनका प्राथमिकता से निराकरण कराया जायेगा।
लखनऊ में आयोजित हो रही प्रदेश स्तरीय वेट्लिफ़्टिंग प्रतियोगिता के शुभारंभ में खिलाड़ियों से संवाद करके उनको बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएँ दी और आश्वासन दिया की सरकार उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए कटिबद्ध है।@BJP4UP @BJP4India pic.twitter.com/N4VRsinKd6
— Upendra Tiwari (@upendratiwari_) September 13, 2019