सभी को पेयजल पाइप लाईन द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा - मंत्री आशुतोष टण्डन
उत्तर प्रदेश नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ''गोपाल'' स्थानीय निकाय निदेशालय में कार्यों की विभागीय समीक्षा की। लखनऊ स्थित सभी पार्कों का संरक्षण करने तथा अविकसित पार्कों को विकसित करने के निर्देश दिये, साथ ही शहर के पार्कों की साफ-सफाई, मरम्मत तथा बैठने के लिए बेंच इत्यादि की व्यवस्था भी की जाये।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ''गोपाल'' स्थानीय निकाय निदेशालय में कार्यों की विभागीय समीक्षा की। लखनऊ स्थित सभी पार्कों का संरक्षण करने तथा अविकसित पार्कों को विकसित करने के निर्देश दिये, साथ ही शहर के पार्कों की साफ-सफाई, मरम्मत तथा बैठने के लिए बेंच इत्यादि की व्यवस्था भी की जाये। उक्त कार्य में लखनऊ विकास प्राधिकरण तथा आवास-विकास परिषद भी सहयोग करे, इस हेतु कार्य योजना बनाकर अतिशीघ्र प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये। शहर से अवैध डेयरियों को बाहर किये जाने हेतु नगर निगम, जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाके इस समस्या का निराकरण करायें। इसी प्रकार फेरी नीति के तहत् सभी फेरी वालों को वेन्डिग जोन में शिफ्ट किये जाने के निर्देश दिये गये। स्मार्ट सिटी परियोजनओं के सभी अधूरे कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। आयुक्त लखनऊ को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर पर परियोजनाओं का सतत् अनुसरण करते रहें।
शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सभी घरों को पानी के कनेक्शन दिये जाने के भी निर्देश दिये गये। जिन क्षेत्रों में पानी के कनेक्शन नहीं पहुंचे हैं, वहां पाईप लाईन तत्काल बिछाये जाने की कार्यवाही करने के निर्देश प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 जल निगम को दिये गये। लखनऊ की सभी पार्किंग स्थलों को स्मार्ट पार्किंग के रूप में विकसित किया जाये।
समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त लखनऊ मुकेश मेश्राम, सचिव नगर विकास अनुराग यादव, आवास आयुक्त अजय कुमार चैहान, प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 जल निगम विकास गोठलवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण पी0एन0 सिंह, मिशन डायरेक्टर स्मार्ट सिटी राजीव शर्मा, ज्येष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, विशेष सचिव नगर विकास अनिल कुमार बाजपेयी, नगर आयुक्त लखनऊ इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।