किसानों को पार्यप्त दी जाए यूरिया - डीएम दिनेश कुमार
रविवार को किसानों को यूरिया मिलने में हो रही समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने इफको किसान सेवा केंद्र बदायूं पर पहुंचकर खड़े होकर यूरिया खाद का वितरण कराया।
बदायूँ। रविवार को किसानों को यूरिया मिलने में हो रही समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने इफको किसान सेवा केंद्र बदायूं पर पहुंचकर खड़े होकर यूरिया खाद का वितरण कराया। डीएम ने कहा कि किसानों को लाइन से खड़ा कर पहले टोकन दिया जाए फिर उसी के आधार पर क्रम से प्रति किसान को 4 बोरी यूरिया दी जाए। उन्होने कहा कि अब कोई भी किसान यूरिया पाने से वंचित नहीं रहेगा। सभी किसानों को यूरिया उपलब्ध कराई जाएगी। जनपद में यूरिया की कमी नहीं है सभी कृषको यूरिया मिलेगी। किसानों ने डीएम से यूरिया कमी होने कारण पूँछा तो उन्होने बताया कि श्रवण मास में कांवड़ यात्रा की वजह से जनपद में खाद्य सप्लाई न होने के कारण यूरिया मिलने की समस्या हो रही है। उन्होंने कहा कि खाद की कोई कमी नहीं। यारा की यूरिया खाद 61 दुकानों पर 13670 बोरी पहुंच चुकी है। इफको यूरिया आंवला कंपनी से सेल सेंटर पर लगभग 10000 बोरी और पहुंच चुकी है। खाद की कोई कमी नहीं है। कोई भी खाद लेने वाला किसान इन स्थानों पर पहुंचकर आसानी से निर्धारित मूल्य पर खाद प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि खाद मिलने में किसी भी किसान को कोई समस्या हो तो जिला कृषि अधिकारी मोबाइल नंबर 8218509754 तथा जिलाधिकारी मोबाइल नंबर 9454417525 पर फोन या व्हाट्सएप मैसेज कर सकते है। सभी सेलप्वाइंट पर सरकारी अधिकारी तैनात हैं। यूरिया खाद का वितरण करा रहे है। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट केके अवस्थी एवं जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।