लखनऊ में सेन्ट्रल ए0सी0 की स्थापना हेतु 214.34 लाख रूपये जारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय, लखनऊ के नवीन भवन में अवशेष क्षेत्र में सेन्ट्रल ए0सी0 की स्थापना हेतु द्वितीय किश्त के रूप में अवशेष धनराशि 214.34 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

Update: 2019-07-12 15:25 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय, लखनऊ के नवीन भवन में अवशेष क्षेत्र में सेन्ट्रल ए0सी0 की स्थापना हेतु द्वितीय किश्त के रूप में अवशेष धनराशि 214.34 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। ज्ञात हो कि पूर्व में प्रथम किश्त के रूप में 214.35 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति निर्गत की जा चुकी है।

यह जानकारी विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य नर्वेद सिंह ने देते हुए बताया कि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News