धर्मपाल सिंह ने मेडिकल कालेज प्रांगण में वृक्षारोपण कर, वृक्षारोपण अभियान का किया शुभारम्भ
सिंचाई एवं सिंचाई (यांत्रिक) एवं लघु सिंचाई एवं भूगर्भ उ0प्र0/प्रभारी मंत्री बांदा धर्मपाल सिंह ने आज मेडिकल काॅलेज प्रांगण में वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ किया।
लखनऊ। सिंचाई एवं सिंचाई (यांत्रिक) एवं लघु सिंचाई एवं भूगर्भ उ0प्र0/प्रभारी मंत्री बांदा धर्मपाल सिंह ने आज मेडिकल काॅलेज प्रांगण में वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ किया।
प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि 01 जुलाई से 07 जुलाई तक चलने वाले वृक्षारोपण सप्ताह के दौरान जनपद में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर जनपद को हरा-भरा बनाया जाए एवं पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाने के बाद उनकी देखभाल का पूरा प्रबन्ध किया जाए ताकि लगाए गए वृक्ष शीघ्र तैयार हो सके। मंत्री ने वृक्षारोपण के दौरान बरगद का पौधा एवं जिलाधिकारी हीरा लाल ने पीपल का पौधा लगाया।
जिलाधिकारी हीरा लाल ने कहा कि मेडिकल काॅलेज प्रांगण में लगभग 2000 पौधे नीम, पीपल, बरगद, अशोक, रूद्राक्ष, गुलमोहर, इमली आदि के वृक्ष लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि कार्ययोजना बनाकर एक सप्ताह में वृक्षारोपण का कार्य कराया जाए। जिलाधिकारी प्रोजेक्ट मैनेजर चन्द्रशेखर को काॅलेज में चार तालाब खुदवाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने वृक्षारोपण के दौरान उपस्थित वन विभाग के कर्मचारियों को निदे्रश दिए कि लगाए गए पौधों को पूरी तरह देखभाल की जाए। यदि एक भी पौधा सूखा तो किसी की खैर नही।
वृक्षारोपण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा, प्रधानाचार्य मेडिकल काॅलेज मुकेश यादव, प्रभागीय वनाधिकारी संजय अग्रवाल, एवं जुनैद अहमद आदि ने वृक्षरोपण किया। इस मौके पर लगभग 80 वृक्ष लगाए गए।
कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी सदर संदीप कुमार, अधिशसी अभियन्ता केन कैनाल अरविन्द पाण्डेय सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।