सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। चिलकाना में कुछ दिन पहले डेरी से चोरी हुये सामान को थानाध्यक्ष और उनकी टीम ने बरामद किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 2 तमंचे, 2 जिन्दा कारतूस, 2 खोखा कारतूस भी बरामद किये है। पुलिस को अभियुक्त साजन पुत्र ऋषिपाल ग्राम दड़वा, सनी पुत्र सीमा बंगाली, दिलशाना पत्नी दानिश, मुनाजमा पत्नी साजिद ग्राम पठेड़ को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, जबकि दो बदमाश पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे। पुलिस फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही है।