माध्यमिक शिक्षा विभाग के 11 अफसरों के तबादले

Update: 2019-06-29 08:35 GMT

शासन ने शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के 11 अफसरों के तबादला आदेश जारी कर दिए। इनमें तीन अपर सचिव, तीन उप सचिव, दो डीआईओएस और दो संयुक्त शिक्षा ...

लखनऊ। शासन ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के 11 अफसरों के तबादला आदेश जारी कर दिए। इनमें तीन अपर सचिव, तीन उप सचिव, दो डीआईओएस और दो संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) बनाए गए हैं। इसके अलावा एक डीआईओएस के पद पर किया गया तबादला निरस्त किया गया है।

तबादला आदेश की सूची के अनुसार डायट प्राचार्य मथुरा मुकेश कुमार को प्रभारी जेडी मुरादाबाद, कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन के रीडर राकेश कुमार को लखनऊ अपर सचिव क्षेत्रीय कार्यालय माध्यमिक शिक्षा परिषद, बरेली बनाया गया है। बरेली के क्षेत्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय के अपर सचिव विनोद कृष्ण को गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय भेजा गया है। मध्यमिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज से संबद्ध आदर्श त्रिपाठी को डीआईओएस फर्रुखाबाद, प्रतीक्षारत डीआईओएस शाहजहांपुर, ललितपुर डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता महराज स्वामी को उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज, जीआईसी अमरोहा के प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह को उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज बनाया गया है। राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज, वाराणसी के प्रिंसिपल दल सिंगार यादव को उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी, यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज में अपर सचिव(शोध) अशोक कुमार गुप्ता को अपर सचिव (पाठयपुस्तक) माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज, जेडी मुरादाबाद महेंद्र देव को जेडी अर्थ शिक्षा निदेशालय प्रयागराज और एडी माध्यमिक का प्रभार दिया गया है। वहीं, एटा डायट के उप प्राचार्य जितेंद्र यादव का डीआईओएस फर्रुखाबाद तबादला निरस्त किया गया है।

Similar News