16 बांट माप निरीक्षक बदले
बांट माप नियंत्रक सुनील कुमार वर्मा ने अपने विभाग के लगभग डेढ़ दर्जन सीनियर निरीक्षकों का तबादला करते हुए उन्हें अपने नये तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिये हैं।
लखनऊ। बांट माप नियंत्रक सुनील कुमार वर्मा ने अपने विभाग के लगभग डेढ़ दर्जन सीनियर निरीक्षकों का तबादला करते हुए उन्हें अपने नये तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिये हैं।
सीनियर बाट माप निरीक्षकों की जारी तबादला सूची के अनुसार गौतमबुद्धनगर के सीनियर इंस्पैक्टर मनोज कुमार को अलीगढ़, अलीगढ़ के सीनियर इंस्पैक्टर रामसुन्दर को, झांसी, संडीला के सीनियर इंस्पैक्टर ध्रुव कुमार को बाराबंकी, झांसी के सीनियर इंस्पैक्टर हर्ष नारायण मिश्रा को मैनपुरी, बाराबंकी के सीनियर इंस्पैक्टर मीनू तिवारी को हरदोई, फिरोजाबाद के सीनियर इंस्पैक्टर विजय कुमार को विजय कुमार को फर्रूखाबाद, मैनपुरी के सीनियर इंस्पैक्टर राकेश सिंह को गजरौला, कन्नौज की सीनियर इंस्पैक्टर ज्योत्सना श्रीवास्तव को जौनपुर, जौनपुर के सीनियर इंस्पैक्टर महेन्द्र कुमार गुप्ता को मिर्जापुर, चन्दौली के सीनियर इंस्पैक्टर चन्द्रजीत यादव को भदोही, मिर्जापुर कीे सीनियर इंस्पैक्टर शशिप्रभा तिवारी को चन्दौली, महाराजगंज के सीनियर इंस्पैक्टर शरद कुमार पांडेय को राबटर््सगंज, जौनपुर के सीनियर इंस्पैक्टर नीरज कुमार चैधरी को कौशाम्बी, भदोही के सीनियर इंस्पैक्टर सिद्धार्थ शंकर राय को कालिन्दी विहार आगरा, कालिन्दी विहार आगरा के सीनियर इंस्पैक्टर राजेश कुमार सिंह को फिरोजाबाद व अमरोहा के सीनियर इंस्पैक्टर एसके त्रिपाठी को आनन्दनगर भेजा गया है।