मीरापुर में हुआ राष्ट्रीय सचिव सौकत का जोरदार स्वागत

समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव शौकत अंसारी का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया

Update: 2021-09-24 16:04 GMT

मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव शौकत अंसारी का मीरापुर में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान सपा नेता ने उत्तर प्रदेश के अंदर पूर्ण बहुमत से सपा की सरकार बनने का दावा किया।

सपा लोहिया वाहिनी के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव शौकत अंसारी का मीरापुर में सपा नेता शाहिद कुरैशी के आवास पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव शौकत अंसारी ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से कहाकि उन्हें जो जिम्मेदारी राष्ट्रीय नेतृत्व ने सौंपी है, उसको बखूबी निभाएंगे और दिन रात मेहनत करते हुए सभी वर्गों के लोगों को एकजुट करने का काम करेंगे। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश के अंदर सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम करेंगे।


राष्ट्रीय सचिव के साथ पहुंचे समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर के मीडिया प्रभारी शुजाअत राणा का भी स्वागत किया गया। शुजाअत राणा एवं शाहिद कुरैशी ने स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश में सपा की सरकार बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को मजबूती से लगना पड़ेगा।

इस दौरान नगर पूर्व सभासद सरफराज आढ़ती, आशु कुरैशी, दिलदार कुरैश,ी राजा कुरैशी, सादिक, नवाब, दिलदार, शाह आलम कुरैशी, इरशाद मलिक, गुलबसर अंसारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Similar News