नारायणी शाखा ने रेलवे स्टेशन पर लोगों को बैठाकर कराया भोजन
महाकाल लंगर सेवा का आयोजन किया गया, जिसमें मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर सभी जरूरतमंद लोगों को बैठाकर भोजन कराया गया
मुज़फ्फरनगर। भारत विकास परिषद की नारायणी शाखा की महिलाओं द्वारा आम जनमानस की सेवा को समर्पित संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत पंचम कार्य के रूप में महाकाल लंगर सेवा का आयोजन किया गया, जिसमें मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर सभी जरूरतमंद लोगों को बैठाकर भोजन कराया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रही शाखा अध्यक्ष कनिका अग्रवाल ने नर सेवा को ही नारायण सेवा बताया तथा सभी उपस्थित लोगों से जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील की।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी मुख्य अतिथियों को पटका पहनकर की गई स कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय मार्गदर्शक राम कुमार तायल, प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी शाखा संचालन एवं प्रोटोकॉल पवन कुमार गोयल एवं प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी क्षेत्रीय भ्रमण एवं देशाटन सुनील कुमार गर्ग ने नारायणी शाखा की महिलाओं द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की स उन्होंने कहा कि नारायणी शाखा की महिलाएं पूर्ण मन एवं सेवा भाव से आम जनमानस की सेवार्थ कार्य कर रही है तथा आने वाले समय में भी इसी तरह के अन्य कार्य किए जाने का निवेदन किया स सभी ने महाकाल लंगर सेवा के आयोजकों का निस्वार्थ भाव से चलाए जा रहे इस लंगर सेवा का आयोजन करने पर आभार व्यक्त किया ल कार्यक्रम संयोजक के रूप में रितु बंसल, रुचि गर्ग एवं इतिका कुच्छल उपस्थिति रही स
कार्यक्रम को सफल बनाने में अनु त्यागी सचिव, सलोनी अग्रवाल कोषाध्यक्ष, अंजली गोयलए महिला संयोजिका, रेखा गोयल संस्कृतिस सप्ताह चेयरमैन, एवं पूजा मित्तल आदि का पूर्ण सहयोग रहा।