UP में बदलेगा एक और शहर का नाम-इस जनपद को चंद्रनगर करने का प्रस्ताव

जनपद का नाम चंद्रनगर किए जाने का प्रस्ताव जिला पंचायत की ओर से बोर्ड बैठक के दौरान पास कर दिया गया है।

Update: 2021-08-02 07:41 GMT

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार एक और शहर का नाम बदलने की तैयारी में लग गई है। सुहागनगरी और चूड़ियों के शहर के रूप में मशहूर फिरोजाबाद जनपद का नाम चंद्रनगर किए जाने का प्रस्ताव जिला पंचायत की ओर से बोर्ड बैठक के दौरान पास कर दिया गया है।

जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 की कार्य योजना बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। बोर्ड के सम्मुख ब्लाक प्रमुख लक्ष्मी नारायण यादव ने प्रस्ताव रखा कि पूर्व में जनपद फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर था, जिसे बाद में बदलकर फिरोजाबाद कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद का नाम दोबारा से चंद्रनगर करने का प्रस्ताव इस सदन में पास कराकर शासन को विचार के लिए भेजा जाए। उनके इस प्रस्ताव पर समूचे सदन द्वारा ध्वनिमत से अनुमोदन करते हुए इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया जो अब शासन को भेजा जाएगा। बैठक के दौरान सदन की सर्वसम्मति से जिला पंचायत में विधिक परामर्शदाता की नियुक्ति किए जाने का अधिकार जिला पंचायत अध्यक्षा को सौंप दिया गया। जिला पंचायत अध्यक्षा हर्षिता सिंह ने सदन में उपस्थित सभी पंचायत सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला पंचायत द्वारा जनपद के हर क्षेत्र में गुणवत्ता के साथ मानकों के अनुरूप विकास कार्य कराए जाएंगे। किसी भी क्षेत्र को इस जिला पंचायत के विकास से वंचित नहीं रखा जाएगा।

Similar News