चलती स्कूटी बनी आग का गोला- पानी के कैंपर वाला बना फरिश्ता
फरिश्ता बनकर पहुंचे कैंपर वाले ने आग बुझाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मुजफ्फरनगर। सड़क पर फर्राटा भर रही स्कूटी के अचानक आग के गोले में तब्दील हो जाने से स्कूटी सवार की जान पर आफत आ गई। किसी तरह से स्कूटी रोककर उतरे व्यक्ति ने आसपास के लोगों की मदद से स्कूटी में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसी दौरान फरिश्ता बनकर पहुंचे कैंपर वाले ने आग बुझाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शनिवार को शहर के झांसी रानी पार्क इलाके में जब रोजाना की तरह लोगों की भारी आवाजाही चल रही थी तो अन्य दो पहिया वाहनों के सवारों की तरह एक स्कूटी सवार भी अपने गंतव्य की ओर जा रहा था।
झांसी रानी पार्क के समीप पहुंचते ही उसकी स्कूटी अचानक से आग का गोला बन गई। स्कूटी में लगी आग से अपनी जान जाती देखकर युवक ने आनन-फानन में किसी तरह से स्कूटी रोकी और उसे सड़क पर खड़ी कर एक तरफ खड़ा हो गया।
इसी बीच अनेक लोग तमाशबीन बनकर सड़क के बीच जल रही स्कूटी को नजर अंदाज करते हुए वहां से निकलते रहे। इसी दौरान कुछ लोगों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए स्कूटी में लगी आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया।
इसी बीच दुकानदारों एवं घरों में सप्लाई के लिए पानी लेकर जा रहे कैंपर चालक ने जब स्कूटी में आग लगी हुई देखी तो उसने बड़ा दिल दिखाते हुए कैंपर में भरे पानी को स्कूटी के ऊपर फेंकना शुरू कर दिया।
कैंपर वाले के प्रयासों से स्कूटी में लगी आग बुझ गई। आग बुझने से आसपास के लोगों के अलावा स्कूटी चालक ने भी राहत की सांस ली।