मुजफ्फरनगर के प्रमुख उद्यमी व समाजसेवी सुरेन्द्र सिन्धी के निधन से शोक

मुजफ्फरनगर। जनपद की अग्रणी शिक्षण संस्था एम.जी. पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सेकेट्री एवं जनपद के प्रमुख उद्यमी तथा समाजसेवी श्री सुरेन्द्र कुमार सिंघल (सिन्धी बाबूजी) का सोमवार को निधन हो गया।

Update: 2019-11-18 15:23 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद की अग्रणी शिक्षण संस्था एम.जी. पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सेकेट्री एवं जनपद के प्रमुख उद्यमी तथा समाजसेवी सुरेन्द्र कुमार सिंघल (सिन्धी बाबूजी) का सोमवार को निधन हो गया। समाजसेवा में अग्रणी रहकर लोगों को दरिद्र नारायण के प्रति संवेदनशील होने का प्रेरक संदेश देने वाले कर्मयोगी सुरेन्द्र सिन्धी ने दिल्ली में अस्पताल में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली और हमेशा के लिए अनन्त गहराईयों में समा गये। उनके निधन के समाचार से शिक्षा जगत सहित पूरे जनपद में शोक का वातावरण बन गया।

एम.जी. पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सचिव





एम.जी. पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सचिव व उद्यमी सुरेन्द्र कुमार सिंघल को जनपद में सिन्धी बाबूजी के नाम से पहचाना जाता था। शनिवार को देर शाम सीने में दर्द के कारण सुरेन्द्र सिन्धी को शहर में एक निजी अस्पताल में लाया गया, यहां से रविवार सुबह उनको दिल्ली जाया गया था, जहां पर सोमवार को दिल्ली में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। उनके निधन का समाचार मिलने पर जनपद में शोक का वातावरण बन गया। शिक्षाविदों, उद्यमियों के साथ ही विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की हैं।

मूल रूप से पंजाब राज्य के मोगा जिले के निवासी थे


दिवंगत सुरेन्द्र कुमार सिन्धी मूल रूप से पंजाब राज्य के मोगा जिले के निवासी थे। शहर में द्वारिकापुरी में उनका निवास स्थान है, जहां उनके परिजन रह रहे हैं। यहां आकर सुरेन्द्र सिन्धी ने स्व. बाबू हरबन्स लाल गोयल के साथ आजीविका के लिए संघर्ष शुरू किया। उन्होंने यहां पर स्टील फैक्ट्री स्थापित की। उन दिनों यहां पर स्टील उद्योग अपनी शुरूआती पहचान बनाने के लिए संघर्ष के दौर से गुजर रहा था, लेकिन लेकिन बाबू हरबंस लाल के सानिध्य में सुरेन्द्र सिन्धी ने उद्योग जगत में नाम कमाया। स्टील फैक्ट्री के बाद उन्होंने प्रेम कास्टिंग के नाम से नया उद्योग खड़ा किया। एक उद्यमी के तौर पर वह सफल रहे।


इसके बाद बाबू हरबंस लाल गोयल के साथ मिलकर उन्होंने जनपद में शिक्षा के विस्तार के लिए योगदान दिया। साल 1989 में उन्होंने एक संयुक्त प्रयास के चलते एम.जी. पब्लिक स्कूल की स्थापना में महती भूमिका का निर्वहन किया। आज यह स्कूल अपनी शैक्षिक गुणवत्ता और उपलब्धियों के चलते जनपद के नामचीन विद्यालयों में शुमार किया जाता है। इसके साथ ही सुरेन्द्र सिन्धी ने एम.जी. परिवार के ही दूसरे स्कूल एम.जी. वल्र्ड विजन को शुरू कराने में प्रमुख योगदान दिया। सुरेन्द्र सिन्धी के परिवार में एक पुत्र हर्ष सिंघल, दो पुत्रियां रितु और रीमा हैं।

एम.जी. पब्लिक स्कूल में शोक, दो दिन का अवकाश घोषित

एम.जी. पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सतीश चन्द गोयल, वाइस चेयरमैन पुरुषोत्तम सिंघल वैभव गोयल व रोहित सिंघल सहित समस्त ट्रस्टीगण, डायरेक्टर जी.बी. पाण्डेय व प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग तथा एम.जी. वल्र्ड विजन स्कूल की प्रिंसीपल डाॅ. मृणालिनी अनन्त सहित समस्त विद्यालय परिवार ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सुरेन्द्र कुमार सिन्धी की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार मंगलवार सवेरे नई मण्डी भोपा रोड शमशान घाट पर किया जायेगा। सवेरे एम.जी. पब्लिक स्कूल में शोक सभा होगी शोक के चलते विद्यालय में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। 

Tags:    

Similar News