फर्रूखाबाद छात्रवृत्ति घोटाले में लिप्त कर्मियों के विरूद्ध FIR कराने के अल्पसंख्यक मंत्री ने दिए निर्देश

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने फर्रूखाबाद में छात्रवृत्ति घोटाले व हास्टल की धनराशि हड़पने वाले शामिल संस्थाओं व अधिकारियों के

Update: 2020-02-12 06:05 GMT

लखनऊ उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री  नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने  समाज कल्याण विभाग निदेशालय गोमती नगर लखनऊ के सभागार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा की।




 


अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने जनपद फर्रूखाबाद में छात्रवृत्ति घोटाले व हास्टल की धनराशि हड़पने वाले शामिल संस्थाओं व अधिकारियों के विरूद्ध एफआईआर कराके व संस्थाओं की मान्यता रद्द करने हेतु सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये।

इस अवसर पर  नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जन प्रतिनिधियों व ब्लाक अधिकारियों के साथ समन्वय करके क्लस्टर निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुत्री के विवाह हेतु अनुदान योजना की अवशेष धनराशि शीघ्र वितरित किये जाने के भी सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय के आधुनिकीकरण व विस्तारीकरण के लिए जल्द से जल्द प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाय। इसके अलावा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के लिए प्रस्ताव बनाकर शीघ्र प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण के निर्देश दिये। उन्होंने पूर्व दशम छात्रवृत्ति व दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए त्रुटिपूर्ण डाटा ठीक कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

बैठक में विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण  आभा गुप्ता, व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News