मंत्री कपिल ने किया प्रतिभाग- इतने करोड़ के MOU पर हुए साइन
मंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वावलंबन, सुरक्षा व सम्मान का माहौल बना है जो कि औद्योगिक विकास के लिए बेहद जरूरी है
लखनऊ। लखनऊ के इनवेस्टर्स समिट में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ मंत्री कपिल देव ने प्रतिभाग कर कहा कि आज प्रदेश में स्वावलंबन, सुरक्षा व सम्मान का माहौल बना है जो कि औद्योगिक विकास के लिए बेहद जरूरी है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार लखनऊ में आयोजित इनवेस्टर्स समिट में शामिल हुए मुजफ्फरनगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मीटिंग में लगभग 50 हजार करोड़ रुपये के MoU साइन किए गए हैं।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, विधायकगण नीरज बोरा, जयदेवी कौशल, योगेश शुक्ला, अमरेश कुमार, रामचंद्र, अवनीश कुमार सिंह व निवेशक मौजूद रहे।