अवैध कालोनियों पर गरजा MDA का बुलडोजर- कर दिया सब कुछ जमींदोज

एमडीए की इस कार्यवाही से प्रॉपर्टी डीलिंग और कालोनाईजर के कारोबार में उतरे लोगों में हड़कंप मच गया है।

Update: 2022-08-04 14:00 GMT

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम ने शहर के बाहर से होकर गुजर रहे बाईपास पर बनाई जा रही अवैध कालोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 कालोनियों को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज कर दिया है। कालोनियां बिना नक्शा और लेआऊट के अवैध रूप से निर्मित की जा रही थी। एमडीए की इस कार्यवाही से प्रॉपर्टी डीलिंग और कालोनाईजर के कारोबार में उतरे लोगों में हड़कंप मच गया है।

बृहस्पतिवार को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि शहर के बाहर से होकर गुजर रहे बाईपास पर रामपुर तिराहा के समीप 70 से लेकर 80 बीघा जमीन में 3 साइट चलाते हुए तकरीबन 500000000 रूपये की कीमत की जमीन पर बगैर नक्शा पास कराए और बिना लेआउट के अवैध रूप से कालोनियां विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण की ओर से सभी कालोनियों को नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद भी जब कालोनियों को बसाने का काम जारी रहा तो आज मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए बुलडोजर की सहायता से अवैध रूप से विकसित की जा रही तकरीबन 10 कालोनियों को जमींदोज कर दिया है।

सभी कालोनियों के खिलाफ तहसीलदार सदर की उपस्थिति में बुलडोजर की सहायता से आज ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।

Tags:    

Similar News