दो बीवियों के पास से लापता हुए मौलाना तीसरी पत्नी के पास से बरामद
पुलिस ने गुमशुदा हुए मौलाना को बरामद कर फिलहाल पहली पत्नी के हवाले कर दिया है।
लखनऊ। मौलाना के लापता होने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। दो महिलाओं ने पुलिस के पास पहुंचकर दावा किया कि उनके पति लापता हो गए हैं। एक पत्नी की ओर से थाने में दी गई तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू की तो पता चला कि मौलाना जी तीसरी पत्नी के पास सकुशल रहकर अपना दिल बहला रहे हैं। पुलिस ने गुमशुदा हुए मौलाना को बरामद कर फिलहाल पहली पत्नी के हवाले कर दिया है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले मौलाना मंजर अली 16 फरवरी को अचानक अपने घर से लापता हो गए थे। पति के लापता हो जाने से बुरी तरह घबराई पत्नी ने तमाम संभावित स्थानों पर मौलाना की खोज के लिए दौड़ धूप की। लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।
चारों तरफ से निराशा हुई महिला ने 19 फरवरी को सहादतगंज थाने पहुंचकर अपने मौलाना पति की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले को लेकर अभी अपनी जांच शुरू की ही थी कि इसी बीच दूसरी महिला ने आकर पुलिस को बताया कि उसके पति मौलाना मंजर अली गुमशुदा हो गए हैं। पुलिस तुरंत समझ गई कि मामला दो पत्नियों के बीच का है।
इसके चलते पुलिस ने महिलाओं से मौलाना का मोबाइल नंबर लिया और उसकी लोकेशन ज्ञात की जिसमें पता चला कि मौलाना साहब गोंडा में मौजूद है।
पुलिस की एक टीम को तुरंत मौलाना की तलाश के लिए गोंडा रवाना किया गया। पुलिस द्वारा की गई दौड़ धूप के दौरान पता चला कि दो बीवियों के पास से लापता चल रहे मौलाना मंजर अली अपनी तीसरी पत्नी के पास सकुशल और आराम के साथ रह रहे हैं।
गोंडा में तीसरी पत्नी के पास रहते मिले मौलाना को बरामद कर पुलिस राजधानी लखनऊ आई और फिलहाल मौलाना को पुलिस ने पहली पत्नी के हवाले कर दिया है।