बोले मनीष चौधरी- दोषियों पर कार्रवाई न हुई तो करुंगा भूख हड़ताल

लखीमपुर खीरी हिंसा में शहीद हुए किसानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Update: 2021-10-05 15:29 GMT

मुजफ्फरनगर। लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन की आड में जो जघन्य घटना घटित हुई है और उसमें मारे गए लोगों को मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भोपा रोड पर स्थित श्रीराम भवन में प्रमुख समाजसेवी व हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी की अध्यक्षता में आज एक शोकसभा में लखीमपुर खीरी हिंसा में शहीद हुए किसानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि लखीमपुर खीरी में हुई घटना बेहद दुखदायक है, जिसमें 9 लोगों की मौत हुई है। इस अवसर पर मनीष चौधरी ने कहा कि किसी कार्यक्रम का विरोध करना सबका अधिकार है, लेकिन उसमें हिंसा होना बेहद दुखदायक है। उन्होंने कहा कि विरोध करना सभ्यता के दायरे में जायज कहलाया जाता है, लेकिन आंदोलन की आड में देशद्रोही लोगों की कठपुतली बनते दिख रही है। अपनी जायज मांगों को न रखकर देश को तोडने वाली मांग करने वाले खालिस्तानी इस हिंसा के पीछे हैं। इस घटना की कडे शब्दों में निंदा करते हुए सीबीआई जांच की मांग करते हुए मनीष चौधरी ने कहा है कि एक सप्ताह में इस घटना में शामिल दोषियों पर कडी कार्यवाही न हुई तो वह श्रीराम भवन पर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी ।

बैठक में भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, पंडित शेखर जोशी, नवीन कश्यप, अशोक गुप्ता, सचिन शर्मा, तेजपाल राणा, चेतन जोशी, नरेंद्र सिंह, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, विक्की चावला, विशाल वर्मा, रवि प्रताप राणा आदि मौजूद रहे।

Similar News