मुजफ्फरनगर में खुला मलिक कार बाजार

मुजफ्फरनगर। पुराने चैपहिया वाहनों की खरीद के लिए अभी तक जनपद से लोगों को मेरठ या दिल्ली के लिए बेहतर विकल्प पाने की तलाश में भटकना पड़ता था, लेकिन अब उनको पुराने चैपहिया वाहनों की खरीद के बेहतर विकल्प अपने घर पर ही उपलब्ध होंगे। मुजफ्फरनगर में पुराने चैपहिया वाहनों की बिक्री के लिए मलिक कार बाजार का उद्घाटन हुआ।

Update: 2018-07-07 07:14 GMT

मुजफ्फरनगर। पुराने चैपहिया वाहनों की खरीद के लिए अभी तक जनपद से लोगों को मेरठ या दिल्ली के लिए बेहतर विकल्प पाने की तलाश में भटकना पड़ता था, लेकिन अब उनको पुराने चैपहिया वाहनों की खरीद के बेहतर विकल्प अपने घर पर ही उपलब्ध होंगे। मुजफ्फरनगर में पुराने चैपहिया वाहनों की बिक्री के लिए मलिक कार बाजार का उद्घाटन हुआ।

नगर में राज्यीय राजमार्ग पर सूजड़ू चुंगी के समीप मलिक मोटर्स कार बाजार की ओपनिंग हुई। मलिक मोटर्स के आॅनर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलीम मलिक ने बताया कि मुजफ्फरनगर से पुराने चैपहिया वाहनों की डील के लिए मेरठ और दिल्ली तक जाना पड़ता था, इससे समय और खर्च भी अधिक आता, अब उनके द्वारा पुराने वाहनों की डील के लिए यहां लोगों को सुलभ अवसर उपलब्ध कराये हैं। उनके यहां मिनीमम कमीशन बेस पर टाटा, महिन्द्रा, मारूति सहित अन्य कंपनियों के चैपहिया वाहन की खरीद और बिक्री की जायेगी। बता दें कि सलीम मलिक वाहन कारोबार से काफी समय से जुड़े हुए हैं। उनके द्वारा आर्य समाज रोड पर दो पहिया वाहनों की वर्कशाॅप भी चलायी जा रही है। 

Similar News