शिवमंदिर में जलक्रिया की तपस्या पूर्ण होने पर महाभंडारे का आयोजन

41 दिन का महाराज ब्रजनाथ द्वारा जल क्रिया तपस्या पूर्ण होने पर ग्रामवासियों द्वारा विशाल महा भंडारे का आयोजन किया गया

Update: 2022-02-15 10:05 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव पीनना में स्थित शिव तप मंदिर में 41 दिन का महाराज ब्रजनाथ द्वारा जल क्रिया तपस्या पूर्ण होने पर ग्रामवासियों द्वारा विशाल महा भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया । इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि इस मंदिर का विशेष महत्व है । मंदिर की विशेषता यह है कि इस शिव तप मंदिर में प्रकटमय शिवलिंग उपस्थित है। महाराज ब्रजनाथ ने अपने गुरु शेरनाथ की याद में भंडारा कराया।


इस अवसर पर भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, नवीन कश्यप, पंडित शेखर जोशी, अशोक गुप्ता, विशाल वर्मा, चेतन जोशी, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, तेजपाल राणा, राजकुमार गोयल, संजय विश्वकर्मा, गोविंद स्वरुप, अमित बाबी, रामचरण कश्यप, विशाल गोयल, दीपक कश्यप, अमन गर्ग आदि मौजूद रहे।



 


Tags:    

Similar News