विधायक के आवास की भाजपा नेता की दुकान में लाखों की चोरी

जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करते हुए चोरों की ओर से छोड़े गए सुराग जुटाने की कोशिश की

Update: 2021-12-25 13:45 GMT

सहारनपुर। बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए विधायक के आवास के पास स्थित भाजपा नेता की दुकान में बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया और समेटे गए सामान को लेकर आराम के साथ फरार हो गए। भाजपा नेता की दुकान में लाखों रुपए के सामान की चोरी होने की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करते हुए चोरों की ओर से छोड़े गए सुराग जुटाने की कोशिश की।

थाना सदर बाजार क्षेत्र में विधायक कीरत के आवास के पास भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने दुकान कर रखी है। शुक्रवार की रात किसी समय चोरों ने भाजपा नेता की दुकान के भीतर धावा बोल दिया और दुकान के ताले तोड़कर भीतर घुस गए। आराम के साथ चोरों ने भाजपा नेता की दुकान के भीतर से लाखों रुपए की कीमत का सामान समेटा और उसे लेकर आराम के साथ चंपत हो गए। शनिवार की सवेरे जब लोगों की आवाजाही शुरू हुई और लोगों ने भाजपा नेता की दुकान के ताले टूटे हुए देखे तो लोगों में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत ही मामले से भाजपा नेता को अवगत कराया गया। दुकान में चोरी हो जाने की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता मौके पर पहुंचे और पुलिस को चोरी की इस वारदात से अवगत कराया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच भाजपा नेताओं का भी वहां पर जमावड़ा लग गया। भाजपा नेताओं ने चोरी की वारदात पर गहरा रोष जताते हुए पुलिस से इस मामले के खुलासे की मांग उठाई। पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी हासिल की और पुलिस से बातचीत कर जल्द से जल्द घटना के खुलासे की बात कही।



 


Similar News