अस्पताल में मरीजों के बजाय कुत्ते मिले टहलते-गंदगी के अंबार पर भड़के संयुक्त सचिव
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे संयुक्त सचिव को महिला वार्ड में कुत्ते टहलते हुए मिले
बांदा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे संयुक्त सचिव को महिला वार्ड में कुत्ते टहलते हुए मिले। कई जगह कुत्तों को आराम फरमाते हुए जब संयुक्त सचिव को अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ मिला तो वह बुरी तरह भड़क उठे और सीएससी प्रभारी को फटकार लगाते हुए जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
जनपद के दो दिवसीय दौरे पर आए स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव शिव गोपाल सिंह ने जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और बबेरू स्वास्थ्य केंद्र के अलावा जसपुरा पहुंचकर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान संयुक्त सचिव को जसपुरा सीएचसी के महिला वार्ड में कई स्थानों पर कुत्ते टहलते हुए मिले और कई स्थानों पर कुत्ते आराम फरमा रहे थे। अस्पताल के भीतर साफ सफाई की व्यवस्था इतनी बुरी तरह से लचर थी कि कई स्थानों पर गंदगी के अंबार लगे हुए मिले। औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल में पहुंचे ग्रामीणों ने सीएचसी की सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को लेकर कई गंभीर शिकायतें संयुक्त सचिव के सामने रखी। ग्रामीणों ने बताया कि सीएचसी में बाहर की दवाइयां लिखी जाती है, जिससे गरीब तबके के लोगों को इससे खासी परेशानी उठानी पड़ती है। ग्रामीणों की शिकायतों को सुनते हुए संयुक्त सचिव का पारा चढ़ गया और उन्होंने सीएचसी प्रभारी को जमकर फटकार लगाते हुए अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने का निर्देश दिया।