कुख्यात माफिया संजीव जीवा की करोड़ों की संपत्ति जब्त- लगाया बोर्ड
उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश संजीव जीवा की जनपद स्थित संपत्ति को कुर्क कर लिया है
शामली। योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्देश पर पुलिस द्वारा माफिया एवं बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के सिलसिले को जारी रखते हुए शामली पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश संजीव जीवा की जनपद स्थित संपत्ति को कुर्क कर लिया है। प्रशासन ने पूरे होमवर्क के साथ समूची टीम को साथ लेते हुए कुख्यात बदमाश की संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया है। कुर्क की गई संपत्ति पर पुलिस और प्रशासन की ओर से बाकायदा अपना बोर्ड भी लगा दिया गया है।
शुक्रवार को एसडीएम एवं क्षेत्र अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ शामली के बलवा गांव में पहुंचे और वहां पर कुख्यात बदमाश संजीव जीवा की तकरीबन साढे 5 बीघा जमीन पर प्रशासन की ओर से कुर्की का बोर्ड लगाते हुए उसे जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि कुर्क की गई जमीन कुख्यात बदमाश संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी के नाम पर दर्ज है।
उधर बताया जा रहा है कि शामली में भी कुख्यात संजीव जीवा का तकरीबन एक करोड़ 75 लाख रुपए की कीमत का आवासीय प्लाट भी है। प्रशासन की ओर से अब प्लाट को भी जब्त किए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी शामली के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर में पुलिस और प्रशासन द्वारा संजीव जीवा की तकरीबन 20 बीघा कृषि भूमि कुर्क की गई थी।