ठंड को देखते हुए फिर हुई अवकाश की घोषणा- 21 तक बंद रहेंगे स्कूल

शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर अन्य प्रशासकीय कार्यों का निर्वहन करेंगे

Update: 2024-01-18 13:07 GMT

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा मौखिक दिए गए निर्देशों के क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर में अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर चलने के कारण स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य के दृष्टिगत मानवीय आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने जनपद के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन समस्त परिषदीय, प्राथमिक उच्च प्राथमिक एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 19 जनवरी 2024 से दिनांक 20 जनवरी 2024 तक का बच्चों का अवकाश घोषित किया है। उक्त तिथियों में शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर अन्य प्रशासकीय कार्यों/दायित्वों का निर्वहन करेंगे। 21 जनवरी को रविवार होने की चलते स्कूल बंद रहेंगे।

Similar News