पति ने अपनी पत्नी को दोस्त के हवाले कर बाहर से बंद किया कमरा

पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अफसरों से कार्रवाई की गुहार लगाई हुई है

Update: 2021-12-26 09:52 GMT

मेरठ। शादी के दौरान अपनी पत्नी की सुरक्षा और भरण पोषण का जिम्मा लेने वाले पति ने दिए गए वचनों को पूरा करने के बजाए पत्नी को दोस्त के हवाले कर दिया और कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी। इस दौरान महिला के साथ दुष्कर्म करते हुए उसका अश्लील वीडियो भी बनाया गया। पीड़िता की ओर से ससुराल के अन्य लोगों से जब पति की इस घिनौनी करतूत की शिकायत की गई तो विवाहिता को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया गया। पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अफसरों से कार्रवाई की गुहार लगाई हुई है।

जनपद मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र में रह रही महिला के मुताबिक उसकी शादी वर्ष 2018 में मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली निवासी युवक के साथ हुई थी। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वालों की ओर से उसे प्रताड़ित किया जाने लगा था। आरोप है कि 1 दिन महिला का पति अपने तीन दोस्तों एवं एक युवती को साथ लेकर घर पर आया। उसने जब आपत्ति की तो पति द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद पति द्वारा महिला को एक कमरे के भीतर दोस्त के साथ बंद कर दिया गया। जहां दोस्त ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बना लिया। आरोप है कि दूसरे कमरे में महिला का पति अपने दो दोस्तों के साथ साथ में लाई गई युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा। इसका भी वीडियो बनाया गया। घिनौने काम का शिकार हुई महिला ने जब पति की करतूत के बारे में सास को बताया तो सास ने कुछ भी एतराज नहीं किया। बल्कि जेठ ने मामले की जानकारी मिलने पर महिला के साथ अभद्रता की। आरोप है कि पूर्व में की गई शिकायत के बावजूद जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो इसी का लाभ उठाकर उसका पति 11 दिसंबर को उसे तीन तलाक देकर चला गया। पूरे मामले में अफसरों ने मवाना पुलिस को अब कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं।



Similar News