जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या में भारी उछाल-संक्रमण ने मचाया खूब धमाल

कोरोना ने जिले के भीतर अपना कहर बरपाते हुए संक्रमितों की संख्या में अच्छा खासा इजाफा कर दिया है

Update: 2022-01-07 12:53 GMT

मुजफ्फरनगर। कोरोना का संक्रमण अब एक बार से रफ्तार पकड़ने लगा है। जिसके चलते जनपद में कोरोना संक्रमितों के कुल एक्टिव केसों की संख्या 257 पर पहुंच गई है। इनमें से आधे से ज्यादा एक सैकडा से भी अधिक संक्रमित आज एक ही दिन के भीतर मिले हैं।

शुक्रवार को कोरोना ने जिले के भीतर अपना कहर बरपाते हुए संक्रमितों की संख्या में अच्छा खासा इजाफा कर दिया है। एक साथ 129 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से लोगों के भीतर चिंता की लहर दौड़ गई है। शुक्रवार को शतक से भी ऊपर पहुंचते हुए कोरोना ने लोगों की लापरवाही को भी उजागर करके सबके सामने रख दिया है। एक ही दिन के भीतर 129 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद भी लोगों की आदतों में सुधार आता हुआ नजर नहीं आ रहा है। क्योंकि मौजूदा समय में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या से कोई सबक नहीं लेते हुए नागरिक बाजारों में पहुंचकर भीड़ के साथ जमकर खरीदारी कर रहे हैं। सडक और बाजारों में कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग जैसी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन होता दिखाई नहीं दे रहा है। इसी तरह शासन-प्रशासन जो पहले एक मरीज के मिलते ही कोरोना को थामने कि लिये सरपट भागता हुआ दिखाई देता था, वह भी अभी तक कहीं दिखाई नहीं पड़ रहा है। हालात कुछ ऐसे है कि अधिकारी अभी तक लोगों के मुंह पर मास्क तक नहीं लगवा पाए हैं। लोग बिना मास्क के ही बाजारों व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आराम के साथ घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस जिसके ऊपर लोगों को मास्क लगवाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है, उस पुलिस के जवान भी अभी तक मास्क लगाने से अपना मुंह फेरे हुए हैं। फिलहाल जनपद के भीतर कोरोना संक्रमण के कुल एक्टिव केसों की संख्या 257 पर पहुंच गई है। जिस बड़ी संख्या में आज शुक्रवार को मरीज मिले हैं, उसके चलते अगले दिनों में कोरोना के और अधिक आगे बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।



Similar News