ऐसे कैसे बनेंगे MBBS डॉक्टर -इतने साल में भी नहीं हो पाए पास
विद्यार्थी पिछले 20-22 साल में भी एमबीबीएस की पढ़ाई करते हुए पास नहीं हो पाए हैं उन्हें बाहर किया जाएगा।
लखनऊ। कॉलेज में लंबे समय से शिक्षा ग्रहण करने के बावजूद अभी तक एमबीबीएस की शिक्षा पूरी नहीं कर पाए विद्यार्थियों को अब यूनिवर्सिटी से बाहर का रास्ता दिखाए जाने की तैयारी की जा रही है, जो विद्यार्थी पिछले 20-22 साल में भी एमबीबीएस की पढ़ाई करते हुए पास नहीं हो पाए हैं उन्हें बाहर किया जाएगा।
दरअसल किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में तकरीबन ऐसे 37 छात्र छात्राएं हैं जो पिछले 20 22 साल से लगातार एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि तकरीबन जवानी की उम्र पढ़ाई में ही गुजार चुके यह विद्यार्थी अभी तक एमबीबीएस पास नहीं कर पाए हैं।
कुलपति डॉ विपिन पुरी के मुताबिक अब एमबीबीएस में 4 बार फेल होने वाले छात्र छात्राओं को अब बिना पास हुए विश्वविद्यालय से अपना बोरिया बिस्तर समेटकर अपने घर का रुख करना पड़ेगा। फिलहाल किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की 250 सीटें हैं, इसके अलावा बीडीएस की 70 सीटों पर इस समय यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों के दाखिले में हो रहे हैं।
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में अभी तक 37 ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जो पिछले 20-22 साल में एमबीबीएस पाठ्यक्रम पास नहीं कर सके हैं। वह बात अलग है कि इन विद्यार्थियों में ज्यादातर छात्र शादी कर अपना घर बसा चुके हैं और उनके बच्चे भी स्कूल जाने लगे हैं।
परंतु वह अभी तक भी एमबीबीएस पास करने की जददोजहद को जारी रखते हुए अपना भविष्य संवारने में लगे हुए हैं। मुख्य बात यह भी है कि ऐसे विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी की ओर से विभिन्न कई मौके दिए गए, लेकिन इसके बाद भी वह सफल नहीं हो पाए हैं।