तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलट कर सड़क किनारे खाई में गिरा- कई घायल

ट्रैक्टर पलटने से एक ग्रामीण की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये।

Update: 2023-03-17 14:10 GMT

ललितपुर। उत्तर प्रदेश में ललितपुर के कोतवाली महरौनी क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रैक्टर पलटने से एक ग्रामीण की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि खितवाँस गोव निवासी उत्पल सिंह कुशवाहा अपने भाई श्रीपाल और गांव के हरगोविंद, आशाराम के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित नवीन गल्ला मंडी में अनाज बेचने के लिए आया था। ट्रैक्टर को गांव का ही चालक नीरज चला रहा था। अनाज बेचने के बाद सभी लोग ट्रैक्टर में बैठकर अपने गांव वापस जा रहे थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम मसौरा कलां के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलट कर सड़क किनारे खाई में गिर गया।

इस हादसे में किसान उत्पल की मृत्यु हो गयी जबकि श्रीपाल, हरगोविंद, आकाश व घनश्याम को उपचार को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। आशाराम को हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

वार्ता

Similar News