तेज रफ्तार बस ने की त्योहार की खुशियां काफूर-मां समेत दो बच्चों की मौत

मन के भीतर भाई को राखी बांधने की खुशियां समेटकर जा रही बहन के अरमानों पर तेज रफ्तार बस ने पलक झपकते ही पानी फेर दिया

Update: 2021-08-23 06:56 GMT

बिजनौर। मन के भीतर भाई को राखी बांधने की खुशियां समेटकर जा रही बहन के अरमानों पर तेज रफ्तार बस ने पलक झपकते ही पानी फेर दिया। बाइक में लगी रोडवेज बस की टक्कर से मां और उसके दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हुए पति को पुलिस द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां और उसके बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।


जनपद के स्वहेड़ी गांव का रहने वाला सोनू रविवार की देर रात रक्षाबंधन के मौके पर अपनी पत्नी नीतू और 2 वर्षीय बेटी खुशी तथा 6 माह के बेटे लड्डू के साथ बाइक पर सवार होकर मूस्सेपुर स्थित अपनी ससुराल में रक्षाबंधन का पर्व मनाने जा रहा था। नेशनल हाईवे-119 पर देर रात हुए हादसे में सड़क पर फर्राटा भर्ती हुई आ रही रोडवेज बस ने उनकी बाइक में जोरदार साइड मार दी, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और उसके ऊपर बैठे सोनू व उसकी पत्नी नीतू तथा दोनों बच्चे सड़क पर जा गिरे। जमीन पर सिर्फ लगने से सोनू की पत्नी नीतू और दोनों बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में सोनू भी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे को देखकर मौके पर पहुंचे राहगीरों व आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए सड़क पर एक तरफ किनारे किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हुए सोनू को एंबुलेंस की सहायता से बिजनौर के अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने सोनू की पत्नी नीतू व उसके दोनों बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। उधर जब इधर इस हादसे की जानकारी सोनू के परिवारजनों व ससुराल वालों को मिली तो एक साथ दो घरों में मातम पसर गया।

Similar News