हाय री लापरवाही-बैंक के भीतर सड़ा दिए इतने लाख- चार अफसर सस्पेंड

सीवर के पानी के रिसाव को बताया जा रहा है। लापरवाही के मामले में अब बैंक के चार अफसरों को निलंबित कर दिया गया है।

Update: 2022-09-16 09:51 GMT

कानपुर। पंजाब नेशनल बैंक के अफसरों एवं कर्मचारियों ने हद से बाहर की लापरवाही बरतते हुए बैंक के भीतर लाखों रुपए के नोट सडा दिए हैं। आरबीआई के ऑडिट में चेस्ट करेंसी में जब 4200000 रुपए कम होने का मामला सामने आया तो नोट सड़ने के मामले का खुलासा हुआ है। नोटों के सड़ने का कारण शाखा के भीतर पहुंचे सीवर के पानी के रिसाव को बताया जा रहा है। लापरवाही के मामले में अब बैंक के चार अफसरों को निलंबित कर दिया गया है।

कानपुर की पंजाब नेशनल बैंक की पांडूनगर शाखा में 42 लाख रूपये के नोट पडे पडे सड जाने का मामला सामने आने के बाद लोगों में बैंककर्मियों की लापरवाही को लेकर खुसर पुसर होनी शुरू हो गई है। नोट सड़ने के इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब भारतीय रिजर्व बैंक की ऑडिट में चेस्ट करेंसी के भीतर 42 लाख रुपए की नगदी कम पाई गई। बैंक के भीतर नोट सड़ने की वजह शाखा में सीवरेज के पानी का रिसाव होना बताया जा रहा है। लापरवाही के चलते 4200000 रुपए की नगदी सड जाने के मामले मेें अब बैंक के चार अधिकारियों को निलंबित कर दिए जाने का फरमान सुनाया गया है।

निलंबित किए जाने वाले अफसरों में आशाराम, देवीशंकर, भास्कर कुमार और राकेश कुमार सिंह शामिल होना बताए गए हैं। लाखों रुपए के नोट बैंक के भीतर लापरवाही की वजह से सड जाने की चर्चा अब महानगर में जोरों शोरों के साथ चल रही है और लोग बैंक अफसरों को लापरवाही को लेकर लताड़ लगा रहे हैं।

Tags:    

Similar News