छात्र को चुप रहने के लिए दिये गए रुपयों के बावजूद हेड मास्टर गिरफ्तार

स्कूल के बाद जब छात्र बदहवास हालत में बाहर निकला तो उसे अपना मुंह बंद रखने के लिए हेड मास्टर की ओर से पैसे दे दिए गए।

Update: 2022-08-15 10:18 GMT

औरैया। स्कूल स्टाफ की लापरवाही के चलते जब कक्षा 6 का छात्र तकरीबन 18 घंटे तक स्कूल के शौचालय में बंद रहा तो अगले दिन सवेरे दिन निकलने पर खोले गए स्कूल के बाद जब छात्र बदहवास हालत में बाहर निकला तो उसे अपना मुंह बंद रखने के लिए हेड मास्टर की ओर से पैसे दे दिए गए। तकरीबन 9 दिनों तक बंद रही छात्र की जुबान जब परिवार वालों के सामने खुली तो उनकी शिकायत पर पुलिस ने हेड मास्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

जनपद औरैया के बेला थाना क्षेत्र के गांव पिपरौली शिव में स्थापित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाला कक्षा 6 का छात्र 5 अगस्त को छुट्टी से कुछ देर पहले विद्यालय में बने शौचालय में शौच आदि क्रिया के लिए गया था। जिस समय वह शौचालय में शौच आदि की क्रिया संपन्न करने में लगा था तो उसी समय विद्यालय की घंटी बजी और छुट्टी होते ही बच्चे अपने घर की तरफ दौड़ पड़े। स्कूल के हेड मास्टर ने बच्चों की छुट्टी के बाद विद्यालय के कमरों के साथ-साथ शौचालय का भी ताला बंद किया और अपने घर चले गए।

अगले दिन जब रोजाना की तरह स्कूल खुला और शौचालय के दरवाजे पर लगे ताले को खोला गया तो पूरी रात शौचालय के भीतर बन रहा छात्र बदहवास हालत में बाहर निकला। छात्र को बाहर निकलते हुए देख स्कूल के हेड मास्टर के साथ शिक्षक भी पूरी तरह से घबरा गए। हेड मास्टर ने छात्र को इस मामले को लेकर चुप रहने के लिए कहा और उसे मुंह बंद रखने की एवज में कुछ रुपए दे दिए।

तकरीबन 9 दिनों तक बंद रही छा़त्र की जुबान जब परिवार वालों के सामने खुली तो उन्होंने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कर दी। सूचना मिलते ही गांव में पहुंची पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।

Tags:    

Similar News