गिरते राजस्व से ARM व दो सहायक यातायात निरीक्षक निलंबित- मचा हड़कंप
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक(एआरएम) व दो सहायक यातायात निरीक्षक(एटीआई) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रोडवेज विभाग में लगातार गिर रहे राजस्व व बे टिकट पकड़ी जा रही सवारियों को लेकर मंगलवार को विभाग के प्रबंध निदेशक ने यहां के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक(एआरएम) व दो सहायक यातायात निरीक्षक(एटीआई) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
चित्रकूटधाम मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक(आरएम) संदीप अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि पिछले नौ फरवरी को महोबा डिपो की बस में झांसी के प्रवर्तन दल ने मौदहा क्षेत्र के छिरका गांव के निकट निरीक्षण में 56 यात्री यात्रा करते मिले थे। जिसमें 34 यात्री बिना टिकट पकड़े गए।
वहीं सोमवार को हमीरपुर डिपो की झांसी जाने वाली बस को कुरारा के पास प्रवर्तन दल के यातायात अधीक्षक इटावा अरुण कुमार की टीम को सुबह चेकिंग में 18 यात्री बिना टिकट मिले। परिचालक रविकांत रजक पर यात्रियों से किराया 7350 रुपये वसूला गया था। तब परिचालक झपट्टा मारकर यातायात अधीक्षक से मार्ग प्रपत्र की प्रतियां छीन फाड़ने में सफल रहा। इस पर यातायात अधीक्षक अरुण कुमार ने थाना कुरारा में परिचालक रविकांत रजक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
विभाग में लगातार हो रही अनियमितताओं को शासन ने गंभीरता से लेते हुये आज एआरएम हमीरपुर अकील अहमद को निलंबित कर दिया है। वही हमीरपुर रुट में डियूटी कर रहे विभाग के सहायक यातायात निरीक्षक(एटीआई) संतोष पवार व रामरतन को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।
वार्ता